scriptमंडी में हो रही जमकर आवक, देर रात तक हो रही तुलाई | Fierce arrivals in the market, | Patrika News

मंडी में हो रही जमकर आवक, देर रात तक हो रही तुलाई

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 20, 2017 06:55:00 pm

Submitted by:

amaresh singh

करेली।स्थानीय कृषि उपज चल रही, समर्थन मूल्य की खरीदी में, किसानों की आवक, लगातार बढती जा रही है।

kareli

procurement of local agricultural produce

मंडी में हो रही जमकर आवक, देर रात तक हो रही तुलाई
करेली।स्थानीय कृषि उपज चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी में किसानों की आवक लगातार बढती जा रही है। जिसके कारण मंडी परिसर में सुबह से ट्रेक्टरों की लाइन लगने से कई व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति भी बन रही है। यहंा मंगलवार को अलसुबह से मंडी गेट पर शुरू हुई ट्रेक्टरों की लाइन एनएच रोड से होते हुए गोंगावली तक जा पंहुची। इस बीच मंडी कार्यालय पहुंचे तहसीलदार प्रमोद चर्तुवेदी और करेली टीआई अरङ्क्षवद दुबे ने किसानों और स्टाफ के बीच सामंजस्य बनाते हुए मेनगेट से टोकन व्यवस्था आरंभ कराई। हालांकि इस दरम्यान ट्रेक्टरों को गेट के अंदर ले जाने के लिए किसानों के बीच बहसमुबाहिसे की स्थिति भी बनी। वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाली एजेंसी के एक अधिकारी के देर आने पर तहसीलदार ने नाराजगी भी जाहिर। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो