scriptतकरीर में की वतन की खुशहाली की दुआ | I pray for the happiness of the nation speech | Patrika News

तकरीर में की वतन की खुशहाली की दुआ

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 08, 2016 07:17:00 pm

Submitted by:

sanjay tiwari

ख्वाजा गरीब नवाज, की छठी के मुबारक मौके पर, नातखानी व तकरीर का, आयोजन

Natkhwani and takreer

I pray for the happiness of the nation speech

गाडरवारा। स्थानीय बीजासेन वार्ड में हजरत गरीब नवाज चौकी में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के मुबारक मौके पर बाद नमाज ईशा नातखानी व तकरीर का आयोजन किया गया। अजमेर शरीफ से तसरीफ लाये सज्जादा गद्दीनशीन सैय्यद सरदार अनवर हुसैन काजमी चिश्ती ने अपनी तकरीर में कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को वतन से बहुत मोहब्बत थी उन्हें हिन्द का बली कहा जाता है। ख्वाजा गरीब नवाज वतन की खुशहाली, वतन से मोहम्मद कर भूखों को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना एवं भटके हुए लोगों को राह दिखाने का काम करते थे। सभी धर्मो का सम्मान करते हुए सभी से नेक रास्ते पर चलने की बात करते थे। आज उनके आस्ताने अजमेर शरीफ सभी धर्मो के लोग जियारत करने पहुंचते हैं एकता का पैगाम देने वाले, हिन्द के बली की दरगाह पर हजारों जायरीनों का रोजाना मजमा लगा रहता है। साहबजादे सैय्यद अतहर हुसैन चिश्ती ने भी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की शान में बयान फरमाया। हाफिज कारी जुबेर आलम, कारी रफीक साहब ने अपनी तकरीर में हजरत गरीब नबाज के हयाते उमरी से लेकर कल कयामत तक का जारी फैज को तरीके से लोगों को बताया। गरीब नवाज चौकी के गद्दीनशीन हाजी रसूल चिश्ती ने नगर के साथ वतन की सलामती, भाईचारे, मोहब्बत, अमनो अमान की दुंआएं मांगी। बुलबुले तरून्नुम नौसाद अली एवं नांतखां सत्तार मौलाना कामती ने भी गरीब नवाज की मनकवत में लोगों को मदहोश कर दिया। तकरीर के दौरान महफिल में दरूदे पाक का नजराना पेश किया गया। प्रोग्राम के अंत में सभी ने सलाम पढ़ा और दुआएं मांगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो