scriptएनटीपीसी ने 42 वां स्थापना दिवस मनाया | NTPC celebrated 42nd, Foundation Day, | Patrika News
नरसिंहपुर

एनटीपीसी ने 42 वां स्थापना दिवस मनाया

चालू वित्तीय वर्ष में 50,000 मेगावॉट क्षमता  के लिए अग्रसर

नरसिंहपुरNov 08, 2016 / 08:52 am

sanjay tiwari

NTPC Sthapna Divas

NTPC , celebrated 42nd, Foundation Day

गाडरवारा। एनटीपीसी गाडरवारा ने 07 नवंबर 2016 को 42वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक गाडरवाराए संतोष जेम्स ने सभी अधिकारियोंए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी 47,228 मेगावॉट की मौजूदा क्षमता के साथ राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ खड़ा हुआ है। एनटीपीसी के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एनटीपीसी 50,000 मेगावॉट क्षमता के लिए अग्रसर है। जो कि राष्ट्रीय क्षमता का 16 प्रतिशत है। कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी एनटीपीसी ने अभूतपूर्व योगदान दिया है और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में शौचालय निर्माण में भी अहम योगदान दिया।

जेम्स ने गाडरवारा परियोजना की प्रगति को रेखांकित किया और कर्मचारियों से सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए आग्रह किया, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मन में सुरक्षा रखते हुए विभिन्न मील के पत्थर हासिल के स्लोगन के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए सभी से आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और सहयोगियों द्वारा किए गए योगदान की सराहना की। उक्तावसर पर एके गोस्वामी महाप्रबंधक कमीशनिंग, एमकेएस राजपूत महाप्रबंधक परियोजना, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सपरिवार बढ़चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो