scriptपानी की समस्या से परेशान पीरा क्षेत्र के निवासी | Pira region residents troubled by water problem | Patrika News
नरसिंहपुर

पानी की समस्या से परेशान पीरा क्षेत्र के निवासी

करेली।सुभाष वार्ड स्थित पीरा के रहवासी ,लम्बे समय से पेयजल की, समस्या से जूझ रहे हैं।

नरसिंहपुरJul 27, 2017 / 07:41 pm

amaresh singh

पानी की समस्या से परेशान पीरा क्षेत्र के निवासी

करेली।सुभाष वार्ड स्थित पीरा के रहवासी लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर दो हेंडपम्प लगे हुए हैं। जिसमें एक लगभग 8 माह से खराब पड़ा है, जिसके कारण यहाँ निवास कर रहे लगभग 40 परिवार पेयजल एवं अन्य जरूरतों के लिए एक ही हेंडपम्प पर निर्भर रहना पड़ रहा है। एक ही हेंडपम्प पर अधिक परिवारों की निर्भरता के कारण यहां स्थित ऐसी बनी हुई है कि लोगों को एक कुप्पा पानी के लिए लाइन लगानी पड़ती है। जिसमें इनका घण्टों का समय बर्बाद हो रहा है। कई बार हेंडपम्प पर भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं में कहासुनी भी हो जाती है। गौरतलब है यह हेंडपम्प भी निचले स्थान पर स्थित है जसके कारण बारिश होने पर इसके फ ाउंडेशन में सड़क का गंदा पानी बहकर आ जाता है जिसे निकलने में भी काफ ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहाँ के रहवासी उर्मिला ठाकुर, कलाबाई जाटव, सुभद्रा ठाकुर, खेमा बाई मेहरा, लता जाटव, मुन्नीबाई ठाकुर, माया जाटव, आरती जाटव आदि का कहना है की यहां पर एक हेंडपम्प लगभग 8 माह से ठप्प पड़ा है इसके सुधार हेतु पार्षद एवं नगरपालिका के अनेक चक् कर काट चुके हैं परंतु इस समस्या कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। यदि दूसरे हेंडपम्प का सुधार कार्य हो जाता है तो बहुत हद तक राहत मिल जाएगी। यहाँ के रहवासियों ने नगरपालिका से बन्द पड़े हेंडपम्प का शीघ्रता से सुधार कराने की मांग की है।
इनका कहना है- 
सुभाष वार्ड पीरा के बन्द पड़े हेंडपम्प का जल्द सुधारकार्य कराया जायेगा। 
रामकुमार ठाकुर, जल प्रदाय प्रभारी नगरपालिका करेली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो