scriptगुजरात में किया खिलाडिय़ों ने शहर का नाम रोशन | In Gujarat, the players proud city | Patrika News

गुजरात में किया खिलाडिय़ों ने शहर का नाम रोशन

locationनीमचPublished: Oct 17, 2016 04:40:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

3 स्वर्ण, 5 रजत व 1 ब्रांज मेडल जीते

neemuch

neemuch


नीमच। स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन मप्र के खिलाडिय़ों ने बड़ौदरा के मांझलपुर स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बॉस्केटबाल में 3 गोल्ड, रिले रेस में 5 सिल्वर एवं गोला फेंक में एक ब्रांज मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन किया। प्रदेश की ज्वाइंट सेक्रेट्ररी जूही जैन ने बताया कि 13 से 15 अक्टूबर तक बड़ौदरा के मांझलपुर में राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में मप्र की टीम में नीमच जिले के 30 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में जोश एवं उत्साह से खेल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि बड़ौदरा में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्पर्धा में करीब 3740 खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपना भाग्य आजमाया था। इसमें नीमच के खिलाडिय़ों ने जहां बॉस्केटबाल स्पर्धा जीती, वहीं रिले रेस एवं 200 मीटर रेस में अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गोला फेंक में भी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सचिव जैन ने बताया कि बॉस्केटबाल में नीमच के तीन खिलाड़ी सौरभ नागदा, शाश्वत कामदार एवं तोहित अख्तर ने गोल्ड मेडल जीते। रिले रेस में सुनील कहार, सुनील पाल, खुमानसिंह, गोविंद माली ने एवं 200 मीटर में लाखन सिंह ने सिल्वर मेडल जीते इसी प्रकार गोला फेंक में राघवेंद्र राणावत ने ब्रांज मेडल हासिल किया। बड़ौदरा में आयोजित हुई खेल स्पर्धा में भाग लेने गए खिलाडिय़ों के कोच तेजसिंह सिसोदिया, प्रदेश के सचिव प्रदीप पारगी व ज्वाईंट सेक्रेटरी जैन का मार्गदर्शन मिला। बड़ौदरा में हुई राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मेडल जीतने वाले सभी खिलाडिय़ों का रविवार सुबह नीमच स्टेशन पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा ढोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो