scriptनीमच में देशभर के विद्धान बताएंगे सफलता के सूत्र | Neemuch scholars from across the country will share in the success formula | Patrika News

नीमच में देशभर के विद्धान बताएंगे सफलता के सूत्र

locationनीमचPublished: Sep 26, 2016 09:23:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

– पहली बार समय प्रबंधन दक्षता एवं आत्मविश्वास पर राष्ट्रीय कार्यशाला, छात्राओं की जांची जाएगी आत्मविश्वास क्षमता।

Successful Projects story about youngsters startup

Successful Projects story about youngsters startup in indore



नीमच। चाहे शिक्षा हो, परीक्षा हो या व्यापार-व्यवसाय या फिर शासकीय या अशासकीय नौकरी या कोई भी क्षेत्र, हर क्षेत्र में समय से किया हुआ कार्य ही सफलता प्रदान करता है। किसी भी कार्य को करने में पूर्ण आत्मविश्वास रहेगा तो सफलता निश्चित आपके कदम चूमेगी।

इसी के तहत सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहली बार सफलता के सूत्र समय प्रबंधन दक्षता एवं आत्मविश्वास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आए विद्धानों द्वारा समय का प्रबंधन किस प्रकार किया जाए। इस पर व्याख्यान तो दिए ही जाएंगे, साथ ही छात्राओं सहित प्रोफेसर व अन्य स्टॉफ के समय प्रबंधन का मापन भी किया जाएगा व कितना आत्मविश्वास है मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें बताया जाएगा कि आपने कौन से कार्य समय पर नहीं किया और उस कार्य के समय पर नहीं होने का क्या कारण रहा, वहीं किस व्यक्ति में किस कारण से आत्मविश्वास की कमी है बताने के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे।

चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी

मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का दो दिवसीय शुरुआत 27 सितम्बर 10.30 बजे कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। कार्यशाला में आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, ईत्यादि विषयों पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। जीवन में समय प्रबंधन, दक्षता बहुत आवश्यक है, और सफलता का मार्ग इसी से सुनिश्चित होता है। अत: कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रश्नावली के जरिए उनके आत्मविश्वास एवं समय प्रबंधन का विश्लेषण किया जाएगा। इसके लिए नई-दिल्ली से प्रतिभा कोतक, जयपुर से कुमुद नागदा, अफसाना खान इंदौर, प्रीती जैन नीमच, अंतिमबाला जैन मल्हारगढ़, वैभव सक्सेना खंडवा, पूजा जैसवार नीमच, सविता पुरोहित नीमच आदि परामर्षदाता व्यक्तिगत तौर पर सफलता के सूत्र के लिए समझाइश देगें एवं विश्लेषण करेंगे। कार्यशाला में पांच तकनीकी सत्र रखे गए हैं।

इस प्रकार होगी कार्यशाला

27 सितंबर को सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान एमकेपीपीजी कॉलेज देहरादून उत्तरांचल से डॉ. संगीता खुल्लर व प्राध्यापक मनोविज्ञान हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल के प्रो. जमला अख्तर द्वारा समय प्रबंधन दक्षता एव आत्मविश्वास का मापन व मूल्यांकन किया जाएगा।

28 सितंबर को सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान से डॉ. तरुण शर्मा व सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर डॉ. एआर लोहिया द्वारा समय प्रबंधन दक्षता एव आत्मविश्वास का मापन व मूल्यांकन किया जाएगा।

आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाएंगे

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें अलग अलग राज्यों से आए विद्धानों द्वारा समय प्रबंधन दक्षता एवं आत्मविश्वास पर आयोजित कार्यशाला में मापन व मूल्यांकन कर समय प्रबंधन करने व आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे।

-डॉ. एनके डबकरा, प्राचार्य, सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो