scriptकाॅलेज के बाद अब स्कूल की साइट हुर्इ हैक, पाॅर्न साइट के लिंक डाले | porn site links posted in school website by hackers in noida news hindi | Patrika News

काॅलेज के बाद अब स्कूल की साइट हुर्इ हैक, पाॅर्न साइट के लिंक डाले

locationनोएडाPublished: Dec 13, 2016 04:02:00 pm

Submitted by:

Rajkumar

हैक कर डाले पाॅर्न साइट के लिंक

porn site

porn site

नोएडा। हार्इटेक शहर में काॅलेजों के बाद अब हैकर्स ने एक नामी स्कूल की साइट हैक कर ली। हैकर्स ने साइट हैक कर उस पर पाॅर्न साइट के लिंक डाल दिए। बार बार एेसा होने पर स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत एसपी सिटी के साथ साइबर अपराध अन्वेषण केंद्र में दी है। साइबर क्राइम टीम स्कूल की साइट देख रहे इंजीनियर व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।


हैक कर डाले पाॅर्न साइट के लिंक

इस स्कूल की वेबसाइट एक ही बार नहीं पिछले चार माह में तीसरी बार हैंक हो चुकी है। हैकर साइट हैक कर उस पर पाॅर्न लिंक डाल देते हैं। पिछले चार दिनों से हैकर लगातार स्कूल की साइट हैक कर रहे हैं। हैकर पाॅर्न साइट डालने के साथ ही पाकिस्तानी वेबसाइटों के लिंक भी डाल रहे हैं। इसे स्कूल की वेबसाइट पर आने वाले लोग सीधा इस पर पहुंच रहे हैं। अपनी साइट को रिकवर आैर देखरेख के लिए स्कूल की आेर से इंजीनियरों की टीम लगार्इ गर्इ है। इसके बावजूद यह टीम हैकरो को रोक पाने में नाकाम है। परेशान होकर प्रबंधन ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस अफसरों ने स्कूल प्रबंधन की आइटी टीम के साथ बैठक कर जानकारी हासिल की।


स्कूल में आयोजन के समय ही साइट की जा रही हैक

स्कूल प्रबंधक ने बताया कि हैकर्स साइट तब ही हैक करते जब स्कूल में कोर्इ प्रोग्राम होता है। आैर साइट पर सबसे ज्यादा हिट आते हैं। इसी दौरान हैकर्स साइट हैक करते हैं। वहीं पाॅर्न साइट के साथ ही हैकर्स उर्दू में कुछ लिखते हैं। एेसे में पुलिस अधिकारी इसकों गंभीरता से लेने के साथ ही दावा है कि यह कोर्इ विदेशी नहीं बल्कि आसपास के ही हैकर्स हो सकते हैं। जो स्कूल के विषय में जानकारी रखते हैं।

टीम बनाकर की जा रही है जांच

पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, साइबर क्राइम के तीन सदस्यों को लेकर एक टीम गठित की है। टीम स्कूल के साइट को देख रहे इंजीनियर के साथ ही अन्य जानकारी लेकर साइट हैक करने वाले हैकर्स का पता लगाने में जुटे हैं।


काॅलेजों की साइट भी हो चुकी है हैक

गौरतलब है कि इस साल में शहर के सेक्टर-62 स्थित नामी इंजीनियर आैर लाॅ काॅलेजों की साइट भी हैक हो चुकी है। हैकर्स साइट हैक कर इन पर पाकिस्तानी झंडा लहराने के साथ ही भड़काउ शब्द लिखे थे। बाद में इसे रिकवर किया गया था, लेकिन अब तक हैकर्स का पता नहीं लग सका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो