scriptसड़क पर बिखरी मिली पुराने नोटों की कतरन, देखें वीडियो | torn rs 500 rs 1000 notes found on road in meerut | Patrika News
नोएडा

सड़क पर बिखरी मिली पुराने नोटों की कतरन, देखें वीडियो

नोटबंदी के साइड इफेक्ट्स हर रोज नए-नए रूप में सामने आ रहे हैं

नोएडाDec 04, 2016 / 04:31 pm

sandeep tomar

torn currency notes

torn currency notes

मेरठ। नोटबंदी के साइड इफेक्ट्स हर रोज नए-नए रूप में सामने आ रहे हैं। मेरठ में परतापुर पुलिस चौकी के पास हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोट व 500 के नोटों की भारी मात्रा में कतरन पड़ी मिली। रविवार सुबह नोटों की कतरन को एक आॅटो चलाक ने देखा। इसके बाद इस रास्ते से गुजरने वाले किसान यहां पहुंचे।



एक ओर लोग दो से ढाई हजार रुपये के लिए बैंकों और एटीएम की लाइन में कई-कई घंटे बिता रहे हैं। तो काला धन छिपाकर रखने वाले अब कार्रवाई के डर से लाखों रुपये सड़क पर फेंक रहे हैं, वह भी टुकड़े-टुकड़े करके। जी हां, शनिवार को मेरठ के परतापुर इलाके में सड़क के किनारे लाखों रुपये की बारीक कतरन मिली है। एक हजार रुपये और पांच सौ रुपये के इन पुराने नोटों को किसी मशीन से बारीक टुकड़ों में तब्दील किया गया है। सड़क किनारे हजार के नोटों की कतरन मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो