script

बच्चे गर्भ में ही  सीखने लगते हैं भाषा

Published: Jul 20, 2017 10:19:00 pm

कंसास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने दावा है कि बच्चे गर्भ में ही भाषा सीखने लगते हैं। उन्होंने शोध में पाया

Kansas University

Kansas University

कंसास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने दावा है कि बच्चे गर्भ में ही भाषा सीखने लगते हैं। उन्होंने शोध में पाया कि बच्चे जन्म से एक महीने पहले अंग्रेजी और जापानी भाषा में भेद कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने एक द्विभाषिए से भिन्न लय वाली अंग्रेजी और जापानी भाषा में भाषण रिकॉर्ड कराया जिसे भ्रूण के पास एक-एक करके चलाया।

 भ्रूण ने अंग्रेजी के भाषण का एक पैरा सुनने के बाद लय के रूप में भिन्न भाषा जापानी सुनी तो उसके दिल की धड़कने बढ़ गई पर जापानी की जगह अंग्रेजी का दूसरा पैरा सुनाया तो उनके दिल की धड़कनों की गति नहीं बदली।

ट्रेंडिंग वीडियो