scriptलैब में मानव के दिमाग का विकास! | The development of the human brain in the lab! | Patrika News

लैब में मानव के दिमाग का विकास!

Published: Oct 23, 2016 10:32:00 pm

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मानव का कृत्रिम  दिमाग बनाया है। इसके लिए नाक, लीवर या पैर के

Artificial brain

Artificial brain

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मानव का कृत्रिम दिमाग बनाया है। इसके लिए नाक, लीवर या पैर के नाखून की कोशिकाओं से स्टेम सेल को लिया जाता है। जब एक खास स्तर पर ब्रेन सेल विकसित हो जाती हैं तो उन्हें जैली जैसे एक तरल में डाल दिया जाता है जो इस बेबी बे्रन के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाता है। इसके बाद इसको जरूरी पोषकता दी जाती है और तीन महीने में यह बेबी ब्रेन बनकर तैयार हो जाते हैं। लेकिन इसमें सोचने की क्षमता नहीं होती है। इस ब्रेन के विकास से ऑटिज्म व शिजोफ्रेनिया जैसी बीमारियों के इलाज में मदद की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो