scriptग्रेट बैरियर रीफ के अस्तित्व पर संकट! | The existence of the crisis on the Great Barrier Reef! | Patrika News

ग्रेट बैरियर रीफ के अस्तित्व पर संकट!

Published: Dec 04, 2016 10:23:00 pm

दुनिया के प्राकृतिक आश्चर्यों में शामिल छोटे फूलदार समुद्री पौधों और मूंगे की चट्टानों से बने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट

Marine plants

Marine plants

दुनिया के प्राकृतिक आश्चर्यों में शामिल छोटे फूलदार समुद्री पौधों और मूंगे की चट्टानों से बने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। समुद्र का तापमान बढऩे, नुकसानदायक समुद्री खरपतवार और प्रदूषण के कारण इसको नुकसान पहुंच रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई रिसर्च काउंसिल (एआरसी) के अनुसार 2016 में रीफ के सबसे महत्वपूर्ण उत्तरी भाग को काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तरी भाग लगभग 430 मील में फैला हुआ है। इस स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रीफ के नष्ट होने से इसके पर्यटन से जुड़े 70 हजार लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो