script14 साल के गोल्फर ने स्पेशल ओलंपिक में किया भारत का नाम रोशन | 14 year old golfer Ranveer Saini wins gold medal in special Olympics | Patrika News

14 साल के गोल्फर ने स्पेशल ओलंपिक में किया भारत का नाम रोशन

Published: Aug 01, 2015 02:57:00 pm

रणवीर ने दो साल पहले एशिया पैसेफिक वर्ल्ड गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे, यह कारनामा करने वाले भी पहले भारतीय थे।

ranveer saini

ranveer saini

लॉस एंजिल्स। भारत के 14 साल के गोल्फर रणवीर सैनी ने इतिहास रचते हुए स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। इन खेलों में सोने का तमगा जीतने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी है। रणवीर ने शुक्रवार को जीएफ गोल्फ लेवल-2 अल्टरनेट शॉट टीम इवेंट में यह कारनामा किया।


ऑटिज्म से पीडित है रणवीर
रणवीर और उनकी साथी मोनिका जाजू दूसरे स्थान पर रहने वाले हांगकांग के खिलाडियों से पूरे नौ शॉट क्लियर थे। गुड़गांव में रहने वाले रणवीर दो साल की उम्र से ही ऑटिज्म(नर्वस तंत्र से जुड़ी बीमारी) से पीडित है। वह नौ साल की उम्र से गोल्फ खेल रहे हैं।




एशिया पैसेफिक गेम्स में जीते दो गोल्ड
रणवीर ने दो साल पहले एशिया पैसेफिक वर्ल्ड गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे। यह कारनामा करने वाले भी पहले भारतीय थे। उनकी यह कामयाबी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो