scriptअब तिरंगे की छांव में खेल सकेंगे भारतीय मुक्केबाज | AIBA give indian boxing association affilation | Patrika News

अब तिरंगे की छांव में खेल सकेंगे भारतीय मुक्केबाज

Published: Oct 19, 2016 06:11:00 pm

अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ(आईबा) ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) को सैद्धांतिक रूप से अपनी मान्यता दे दी है

badminton championship, state players coming into

badminton championship, state players coming into ujjain

नई दिल्ली। इसकी जानकारी आईबा के अध्यक्ष ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को दे दी है। बीएफआई की कार्यकारी परिषद की पहली बैठक यहां आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अजय ङ्क्षसह ने की।

बैठक में कार्यकारी परिषद के सभी सदस्य, तदर्थ अध्यक्ष कृष्ण नरसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में भारतीय मुक्केबाजी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

अजय ङ्क्षसह ने बताया कि बीएफआई ने केंद्रीय खेल मंत्रालय की मान्यता और आईओए की संबंद्धता के लिए सभी कागजात जमा करा दिए हैं।

बैठक में फैसला किया गया कि सभी वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप कराई जाएगी और सीनियर (एलीट) महिला वर्ग के लिए पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ 19 से 24 नवंबर तक हरिद्वार में आयोजित करेगा जबकि सीनियर (एलीट) पुरुष वर्ग के लिए पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर में गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो