अन्य खेल

एशिया चैंपियनशिप: सायना को आया जोर, सिंधू की आसान जीत

पी.कश्यप अपने अभियान में तीसरे दौर से आगे नहीं ले जा सके

Apr 24, 2015 / 12:23 pm

शक्ति सिंह

Saina Nehwal

वुहान। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधू ने अपने मुकाबले जीतकर एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पी. कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। पहले दौर में बाई और दूसरे दौर में वॉकओवर मिलने के बाद कोर्ट में उतरी दूसरी वरीयता प्राप्त सायना ने नोजोमी ओकूहारा को एक घंटे आठ मिनट के कड़े संघर्ष में 21-14, 10-21, 21-10 से हराकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार तीसरी जीत हासिल की।

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू ने अपना विजयी अभियान बरकरार रखते हुए मकाऊ की तेंग लोक यू को मात्र 20 मिनट में 21-8, 21-9 से हरा दिया। पुरूष एकल में कश्यप को सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के झेंगमिंग वांग ने एक घंटे सात मिनट में 21-23, 21-17, 21-8 से पराजित किया। मिश्रित युगल में अरूण विष्णु और अर्पणा बालन तथा पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Home / Sports / Other Sports / एशिया चैंपियनशिप: सायना को आया जोर, सिंधू की आसान जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.