scriptकनाडा ओपन: खिताब बचाने से तीन कदम दूर मनु-सुमित | Canada Open: Manu Sumeeth, three steps away from saving title | Patrika News

कनाडा ओपन: खिताब बचाने से तीन कदम दूर मनु-सुमित

Published: Jul 15, 2017 01:56:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल में पिछली बार की चैंपियन मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी ने जीत के साथ अंतिम-8 में जगह बनाई। 

Canada Open

Canada Open

अल्टर्बा। दूसरी वरीय भारत के एचएस प्रणय और रूत्विका शिवानी गाडे का यहां कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार के साथ सफर समाप्त हो गया। लेकिन पुरुष युगल में यहां पिछली बार की चैंपियन मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी ने जीत के साथ अंतिम-8 में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चोई सोल्गु और जाई वान किम को 45 मिनट में 21-17, 17-21, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल में भी दूसरी वरीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

manu attri sumit reddy के लिए चित्र परिणाम

तीसरे दौर में नौवीं सीड को शिकार बनाया
दूसरी वरीय खिलाड़ी प्रणय को पुरुष एकल के तीसरे दौर में नौवीं सीड कोरिया के जियोन हियोक जिन ने एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में उलटफेर का शिकार बनाया और 17-21, 21-14, 21-13 से मुकाबला जीत लिया। अन्य एकल मैचों में करन राजन राजराजन को जापानी खिलाड़ी कोकी वात्नाबे ने 21-18, 21-14 से और अभिषेक येलेगर को 5वीं सीड पाब्लो आबियान ने 21-15, 21-23, 21-14 से हरा दिया। 

manu attri sumit reddy के लिए चित्र परिणाम

शिवानी को कड़े संघर्ष में हार मिली
महिला एकल के दूसरे दौर में शिवानी को कड़े संघर्ष में दूसरी सीड जापान की आया ओहोरी से 21-13, 17-21, 21-19 से हार मिली। मिश्रित युगल में प्रणव व सिक्की की दूसरी वरीय जोड़ी ने हॉलैंड के रॉबिन ताबेङ्क्षलग तथा चेरिल सिनेन को 26 मिनट में 21-11, 21-17 से हराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो