scriptसाइक्लिस्ट अमृत सिंह फंसे डोप टेस्ट में, छिन सकता है मेडल! | Cyclist Amrit singh Found guilty in Dope test | Patrika News
अन्य खेल

साइक्लिस्ट अमृत सिंह फंसे डोप टेस्ट में, छिन सकता है मेडल!

इस बार नेशनल गेम्स में डोप में फंसने वालों की संख्या 7 हो गई है

चंडीगढ़। नेशनल एंटीडोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा करवाए गए टेस्ट में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके पंजाब के साइक्लिस्ट अमृत सिंह दोषी पाए गए हैं। नाडा ने अमृत के मूत्र सेंपल लेकर उसकी जांच करवाई है जिसमें ऑक्सीफ्लोरिन नाम का स्टीमुलेंट पाया गया है जिसका सेवन करना बैन है। डोप टेस्ट के पॉजीटिव आने पर साइक्लिस्ट अमृत सिंह के मेडल उनसे दुबारा छीने जा सकते हैं। 

तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके अमृत का नाम देश के नामी राइडरों में लिया जाता है वह इस समय भारतीय टीम के सदस्य हैं। इस बार नेशनल गेम्स में डोप में फंसने वालों की संख्या 7 हो गई है। अमृत सिंह नैशनल गेम्स में पंजाब के लिए खेले, इस दौरान उन्होंने एक किमी टाइम ट्रायल और कीरिन में व्यक्तिगत स्वर्ण जीते थे। 
 
पंजाब ने साइक्लिंग में 4 गोल्ड जीते थे, लेकिन माना जा रहा है कि अमृत का नाम डोप में आने के कारण 3 गोल्ड छिन जाएंगे। वहीं कामनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर गीता रानी भी डोप में पॉजिटिव पाई गई हैं। डोप टेस्ट में दोषी पाए जाने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Home / Sports / Other Sports / साइक्लिस्ट अमृत सिंह फंसे डोप टेस्ट में, छिन सकता है मेडल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो