scriptओलंपिक टास्क फोर्स : दीपा करमाकर ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया | Dipa Karmakar welcomes Prime Minister Narendra Modi's Olympics task force | Patrika News

ओलंपिक टास्क फोर्स : दीपा करमाकर ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

Published: Aug 27, 2016 11:42:00 am

रियो ओलंपिक में भारत की तरफ से जिम्नाटिक के फानइल में टॉप-4 में जगह बनोन वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर ने पीएम का ‘शुक्रिया’ कहा है

Dipa Karmakar

Dipa Karmakar

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत की तरफ से जिम्नास्टिक के फाइनल में शीर्ष-4 तक पहुंचने वाली जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने पीएम मोदी को अगले तीन ओलंपिक की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स गठन की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने कल अगले तीन ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया। ये टास्क फोर्स भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सुविधाओं, प्रशिक्षण और चयन संबंधी योजना तैयार करेगी। दीपा ने ट्विटर पर कहा है, सर (मोदी) को शुक्रिया कहना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि आने वाले ओलंपिक में हम और ज्यादा मेडल लेकर आएंगे। मेरा मानना है कि इसका (टास्क फोर्स वाला फैसला) नतीजा बेहद अच्छा रहेगा।



अगले कुछ दिनों में होगा गठन
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि टास्ट फोर्स का गठन अगले कुछ ही दिनों में किया जाएगा। ओलंपिक खेलों में खिलाडिय़ों को भेजने या चयन का जिम्मा खेलों के संघ या फेडरेशन निभाते हैं, लेकिन सरकार खिलाडिय़ों की सुविधाओं, प्रशिक्षण समेत अन्य मुद्दों पर आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। ऐसे में पदकों का नहीं आना खेल संघों के निर्णयों पर सवाल खड़ा करता है। गौरतलब है कि इस बार एक भी पुरुष खिलाड़ी पदक लाने में कामयाब नहीं हो सका। जो दो पदक आए वो महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक और पीवी सिंधु ने जीते।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो