scriptपूर्व विश्व चैंपियन फेरेरा घोटाले में गिरफ्तार | former billiards world champion michael ferreira arrested | Patrika News

पूर्व विश्व चैंपियन फेरेरा घोटाले में गिरफ्तार

Published: Oct 19, 2016 05:54:00 pm

हैदराबाद पुलिस ने बहुस्तरीय मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट से जुड़े 400 करोड़
रूपये के घोटाला मामले में पूर्व विश्व बिलियडर्स चैंपियन और पद्म भूषण से
सम्मानित माइकल फेरेरा तथा तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया कर लिया है।

michael ferreira

michael ferreira

हैदराबाद। 78 वर्षीय फेरेरा ने गत माह मुंबई पुलिस के सामने सरेंडर किया था लेेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उससे पहले तक वह कोर्ट से सुरक्षा की मांग रहे थे।

लेकिन कोर्ट ने मना कर दिया था और अब कल देर रात हैदराबाद पुलिस ने उन्हें और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। फेरेरा और बाकी तीनों लोग क्यूनेट नाम की एक कंपनी से जुड़े हुए थे।

वह कंपनी एक फर्जी स्कीम चलाया करती थी जिसमें लोगों को 30 हजार से 7.5 लाख रुपए के बीच में निवेश करने के लिए कहा जाता है।

कंपनी पर आरोप था कि वह सारे पैसे को देश के बाहर भेज देती थी। कंपनी के खिलाफ कुछ निवेशकर्ताओं ने ही शिकायत दर्ज करवाई थी।

कंपनी के चार कर्मचारियों को पिछले महीने भी पकड़ा गया था। माइकल फेरेरा को 1983 में पदम भूषण से भी सम्मानित किया गया था। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले में अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो