scriptभारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में | india and pakistan are in the same group of world hockey league | Patrika News

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

Published: Dec 03, 2016 08:47:00 pm

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शनिवार को अगले वर्ष हाेने वाले
पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स का कार्यक्रम जारी कर दिया जिसमें
चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

rio olympics indian hockey team

indian hockey team in rio olympics

लंदन। यहां क्वीन एलिजाबेथ ओलंपिक पार्क में 15 से 25 जून तक होने वाली इस लीग में विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें छह टीम ने पहले ही इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

इन छह टीमों में मेजबान इंग्लैंड, रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता टीम अर्जेंटीना, यूरोपियन चैंपियन हालैंड, एशियाई चैंपियन भारत, कोरिया और पाकिस्तान शामिल हैं।

इसके अलावा शेष चार टीमें हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड दो से क्वालीफाई करेगी जो अगले वर्ष जनवरी और अप्रैल में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान पूल बी में 18 जून रविवार को एक दूसरे से भिड़ेंगे। मेजबान इंग्लैंड का सामना रियो विजेता अर्जेंटीना से होगा।

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में विश्व रैंकिंग अंक भी दांव पर रहेंगे जो टीमों को उनकी पोजिशन के हिसाब से दिए जाएंगे। प्रत्येक सेमीफाइनल्स से शीर्ष टीमें 2018 में भारत में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो