scriptभारत पहली बार करेगा आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर की मेजबानी | india will host international table tennis world tour next year | Patrika News

भारत पहली बार करेगा आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर की मेजबानी

Published: Dec 06, 2016 08:54:00 pm

भारत पहली बार आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इवेंट को अगले साल 16 से 19 फरवरी के
बीच आयोजित कराने की पूरी तैयारियां कर चुका है। 120000 डॉलर इनामी राशि के
टूर्नामेंट में कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पहुंच सकते
हैं।

Central India table tennis competition organized a

Central India table tennis competition organized at indore

नई दिल्ली। भारत ने 2010 कॉमनवेल्थ खेलों से पहले आईटीटीएफ के एक टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, लेकिन उसकी इनामी राशि 100000 डॉलर थी।

2017 वर्ल्ड टूर 12 देशों के बीच होगा। भारत छह रेगूलर वर्ल्ड टूर इवेंट का हिस्सा कैलेंडर में बनेगा। 12 इवेंट कराए जाएंगे, जिसमें टॉप 16 खिलाड़ी ग्रेंड फीनाले के लिए क्वालिफाई करेंगे, जो 14 से 17 दिसंबर 2017 तक आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टेबल टेनिस संघ के सेक्रेटरी धनराज चौधरी ने कहा कि हम एक प्रोफेशनल कंपनी के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जो टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने में योगदान देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो