script

एशियन वुशु चैंपियनशिप में भारत को 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज

Published: Sep 07, 2016 03:50:00 pm

भारत ने यहां जारी एशियाई वुशु चैंपियनशिप में सोमवार को चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए

Asian wushu

Asian wushu

ताओयुआन (ताइवान)। भारत ने यहां जारी एशियाई वुशु चैंपियनशिप में सोमवार को चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। पार्स कप-2015 में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले एल. बुद्धाचंद्रा सिंह 56 किलोग्राम भारवर्ग के गोल्ड मुकाबले में वियतनाम के वान बाउ से हार गए। वहीं प्रवीण कुमार 48 किलोग्राम भारवर्ग में मिंह डुक वु से मुकाबला हार बैठे।


के. अरुपमा देवी भी 60 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हार गईं, जबकि रजिंदर सिंह 90 किलोग्राम भारवर्ग में उपविजेता रहे।

वाई. संथोई देवी (52 किलोग्राम भारवर्ग), पूजा कादियान (65 किलोग्राम भारवर्ग), विशाखा मलिक (70 किलोग्राम भारवर्ग), रजनी देवरी (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

2012 में हो चि मिन्ह शहर में हुए इस चैंपियनशिप के अंतिम चरण में भारत ने एक सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो