scriptजिसना मैथ्यू ने 400 मी. दौड़ में बनाया नेशनल रिकॉर्ड | Jishna Mathew made national record in 400 meter race | Patrika News

जिसना मैथ्यू ने 400 मी. दौड़ में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Published: May 12, 2015 11:08:00 am

कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में जिसना ने 400 मी. दौड़ 53.84 सेकण्ड में पूरी कर रजत पदक अपने नाम किया

Jishna Mathew

Jishna Mathew

दोहा। भारत की दिग्गज धाविका पीटी उषा से ट्रेनिंग लेने वाली जिसना मैथ्यू ने एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। 

कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में जिसना ने 400 मी. दौड़ 53.84 सेकण्ड में पूरी कर रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने युवा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। वहीं इस वर्ष 400 मी. में यह किसी भारतीय महिला धावक का तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय है। जिसना से पहले सीनियर वर्ग में अनिल्दा थॉमस ने राष्ट्रीय खेलों में 52.71 सेकण्ड और एमआर पूवम्मा ने फेडरेशन कप में 53.41 सेकण्ड का समय निकाला था। 

चैम्पियनशिप में इस स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक बहरीन की सल्वा इद निसार (53.02 सेकण्ड) ने जीता, जबकि कांस्य पदक पर मलेशिया की शिरीन सेमसन (55.14 सेकण्ड) ने कब्जा जमाया।

ट्रेंडिंग वीडियो