scriptराजस्थान के नीरज ने हैम्मर थ्रो स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक | Neeraj wins Gold Medal in the Hammer Throw Event | Patrika News

राजस्थान के नीरज ने हैम्मर थ्रो स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

Published: Apr 30, 2016 11:54:00 am

नीरज ने देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हैम्मर थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है

Neeraj Kumar

Neeraj Kumar

नई दिल्ली। राजस्थान की एथलीट नीरज ने देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हैम्मर थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। सैफ खेलों के विजेता नीरज ने 68.46 मीटर के साथ मीट रिकार्ड भी बनाया। लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि सुधा सिंह ने भी नौ मिनट 31.86 सेकेंड का समय लेकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।

26 वर्षीय ललिता ने नौ मिनट 27.09 सेकेंड का समय लेकर 2015 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हीट में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 29 वर्षीय सुधा ने नौ मिनट 31.86 सेकेंड का समय लेकर रजत जीता और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। सुधा पहले ही ओलंपिक मैराथन के लिये क्वालीफाई कर चुकी है। इस स्पर्धा में ओलंपिक मार्क नौ मिनट 45.00 सेकेंड था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो