scriptभलाई के लिए महिला रग्बी खिलाडिय़ों ने उतारे कपड़े, कराया फोटोशूट | Oxford university women's strip off for charity | Patrika News

भलाई के लिए महिला रग्बी खिलाडिय़ों ने उतारे कपड़े, कराया फोटोशूट

Published: Nov 21, 2015 02:14:00 pm

इस फोटोशूट के जरिए जो पैसा इकट्ठा होगा उसे बीट नाम की संस्था को दिया जाएगा

oxford university

oxford university

लंदन। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महिला रग्बी टीम ने चैरिटी के लिए पैसे जुटाने के लिए न्यूड होकर फोटोशूट कराया। खिलाडिय़ों ने न्यूड होकर 13 फोटो खिंचाए और ये सारे फोटो रग्बी खेलने के पोज में थे। ऑक्सफोर्ड की टीम 10 दिसंबर को साउथ वेस्ट लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के खिलाफ खेलेगी। यह फोटो शूट सर्द मौसम में किया गया।

टीम की कप्तान कैली ब्लिज ने बताया कि, मेरे और पूरी टीम के लिए यह बड़ा दिन था। कैंलेंडर सीट पूरी टीम के लिए मजेदार अनुभव था। शूट के दौरान रग्बी खेल की पॉजिशन का पूरा ख्याल रखा गया। सभी खिलाडिय़ों ने रग्बी बूट्स और जुराबों को छोड़कर कुछ नहीं पहना था।

इस फोटोशूट के जरिए जो पैसा इकट्ठा होगा उसे बीट नाम की संस्था को दिया जाएगा। यह संस्था खान पान से संबंधित बीमारियों के खिलाफ अभियान चलाती है। इस कैंलेडर को अगले साल जारी किया जाएगा। इसकी कीमत आम लोगों के लिए 1200 रुपये और यूनिवर्सिटी के सदस्यों के लिए 1000 रुपये रखी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो