scriptरियो पैरालंपिक खिलाडिय़ों से मिले पीएम मोदी, बढ़ाया हौसला | PM Modi Meets Rio Paralympians, Says They Have Made Country Proud | Patrika News
अन्य खेल

रियो पैरालंपिक खिलाडिय़ों से मिले पीएम मोदी, बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रियो पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से मुलाकात की। पैरालंपिक में 19 भारतीयों का दल रियो गया था…

Sep 23, 2016 / 03:06 pm

भूप सिंह

narendra modi

narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रियो पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से मुलाकात की। पैरालंपिक में 19 भारतीयों का दल रियो गया था। जिसमें से 4 खिलाडिय़ों ने भारत के लिए पदक हासिल किया था। इसमें ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु और पुरुष भाला फेंक में देवेन्द्र झांझाडिय़ा ने जहां स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं महिला शॉट पुट में दीपा मलिक ने रजत पदक और मेन्स ऊंची कूद में वरुण सिंह भाटी ने कांस्य पदक हासिल किया था।

PM ने ट्वीट की तस्वीर
अपने ट्वीटर अकाउंट से पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट की है। पीएम ने लिखा है कि उस भारतीय दल से मुलाकात से खुशी हो रही है, इन्न्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

पदक विजेता से मुलाकात की तस्वीर पर पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘पदक विजेताओं के साथ। इनकी उनके प्रयासों और उपलब्धियों के लिए इन्हें बधाई।’

Home / Sports / Other Sports / रियो पैरालंपिक खिलाडिय़ों से मिले पीएम मोदी, बढ़ाया हौसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो