scriptओलंपिक के बाद पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू 20 लाख से बढ़कर हुई 2 करोड़ | Post Rio Olympic brand value of PV Sindhu jumps to Rs 2 crore | Patrika News

ओलंपिक के बाद पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू 20 लाख से बढ़कर हुई 2 करोड़

Published: Aug 28, 2016 11:01:00 am

92 सालों में भारत के लिए बैडमिंटन में सिल्वर मैडल जीतने वाली पीवी पहली महिला हैं

PV Sindhu and Kidambi Srikanth in Rio Olympics

Rio Olympics 2016 : Now You Can See New Face Of Sindhu And Srikanth, Says Nikhil Kanetkar

हैदराबाद। रियो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू 10 दिन में ही करोड़ों में पहुंच गई है। ओलंपिक में जीत दर्ज करने के महज 9 दिन में उनकी ब्रांड वैल्यू ने 20 लाख रुपए से सीधे 2 करोड़ रुपए तक की छलांग लगाई है। उसने एंडोर्समेंट करार करने के लिए कई कंपनियां लाइन में लगी हैं, लेकिन ऐसी खबर है कि उनकी ब्रांड मैनेजमेंट कंपनी अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहती क्योंकि इसमें इजाफा होने के आसार हैं।

ब्रांड और बिजनेस स्ट्रैटेजी एक्सपर्ट हरीश बिजूर ने बताया – कई राज्य सरकारों की दी गई इनामी राशि के चलते सिंधु की ब्रांड वैल्यू अब करीब दो करोड़ रुपए हो चुकी है। रियो ओलंपिक के पहले उनकी ब्रांड वैल्यू 20 से 30 लाख रुपए थी, जिसमें अब जबरदस्त इजाफा हुआ है। जैसे ही कोई राज्य सरकार उन्हें 5 करोड़ रुपए देता है, उनकी ब्रैंड वैल्यू बढ़ जाती है। तेलंगाना सरकार ने सिंधु को 5 करोड़ के अलावा हैदराबाद में एक प्लॉट भी दिया है।

सिंधु की ब्रांड मैनेजमेंट कंपनी बेसलाइन वेंचर्स के को-फाउंडर और डायरेक्टर आर रामकृष्णन ने कहा – सिंधु ने रियो ओलंपिक से ठीक पहले कुछ करार किए थे, लेकिन उनका एलान नहीं हुआ था। जल्दी इनके बारे में एलान किया जाएगा। सिंधु ने 19 अगस्त की रात इतिहास रचा था। हालांकि वे फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं, लेकिन दूसरे स्थान पर रहने के चलते उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। 92 सालों में भारत के लिए बैडमिंटन में सिल्वर मैडल जीतने वाली पीवी पहली महिला हैं।

ओलंपिक के बाद इन सितारों की भी बढ़ी ब्रांड वैल्यू

विजेंद्र सिंह
ओलंपिक से पहले – 10 लाख
ओलंपिक के बाद – 60 लाख
वर्तमान – 2.5 करोड़

साइना नेहवाल

ओलंपिक से पहले – 15 लाख
ओलंपिक के बाद – 75 लाख
वर्तमान – 1 करोड़

मैरी कॉम
ओलंपिक से पहले – 10 लाख
ओलंपिक के बाद – 30 लाख
वर्तमान – 40 लाख

सुशील कुमार
ओलंपिक से पहले – 8 लाख
ओलंपिक के बाद – 30 लाख
वर्तमान – 22 लाख
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो