scriptबैडमिंटन : अमरीका ओपन के दूसरे दौर में प्रणॉय, कश्यप | Pranoy and kashyap in the second round of america open | Patrika News

बैडमिंटन : अमरीका ओपन के दूसरे दौर में प्रणॉय, कश्यप

Published: Jul 20, 2017 04:10:00 pm

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अमरीका ओपन
बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, समीर
वर्मा और हर्षील दानी ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर
में कदम रखा है।

parupalli kashyap

parupalli kashyap

कैलिफोर्निया। कश्यप ने बुधवार देर रात खेले गए पहले दौर में उलटफेर करते हुए 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को 21-16, 10-21, 21-19 से मात दी।

प्रणॉय ने आस्ट्रिया के खिलाड़ी लुका राबेर को पहले दौर में सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराया। इसके अलावा, हर्षील ने मेक्सिको के खिलाड़ी आर्तुरो हर्नादेज को 21-13, 21-9 और समीर ने वियतनाम के होआंग नाम नियुयेन को 21-5, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल वर्ग में रितुपुर्णा दास और श्री कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

रितुपुर्णा ने कनाडा की राशेल होंडेरिच को 21-16, 21-18 गेमों में मात दी। इसके अलावा, प्रिया ने इंग्लैंड की फोंटेनी मीका चापमान को 21-13, 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

जाकमपुडी मेघाना और पूर्विशा एस. राम की भारतीय जोड़ी ने जापान की रीरा कावाशिमा और साओरी ओजाकी की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में 21-16, 14-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा है।

पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को सफलता हाथ लगी है। मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने कनाडा की जेसन एंथोनी हो-शुएई और नेल याकुरा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।

मनु अत्री और के. मनीषा की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में सफलता हासिल हुई है। भारतीय जोड़ी ने कनाडा की नेल याकुरा और ब्रिटनी टाम की जोड़ी को 21-13, 21-15 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो