script

देश का पहला संविधान दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published: Nov 26, 2015 09:01:00 am

Submitted by:

firoz shaifi

देश के पहले संविधान दिवस पर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
ट़्वीट कर देशवासियों को इसकी बधाई दी है।इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय
और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में
मनाने की घोषणा की है।

देश के पहले संविधान दिवस पर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट़्वीट कर देशवासियों को इसकी बधाई दी है।इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

 इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।इसी के चलते 26 नवंबर और 27 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले 2 दिन संसद भंवन परिसर को प्रकाशमय करने का फैसला भी किया गया है।

गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान अमल में लायागया। राष्ट्रीय समिति ने हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की सिफारिश की थी। 29 अगस्त 1947 को डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए प्रारूप समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो