scriptरूस पर नहीं लगेगा पूरा प्रतिबंध, ओलंपिक में रहेगी भागीदारी : आईओसी | Rio Olympics : IOC not to impose blanket ban on Russia | Patrika News

रूस पर नहीं लगेगा पूरा प्रतिबंध, ओलंपिक में रहेगी भागीदारी : आईओसी

Published: Jul 25, 2016 12:58:00 am

आईओसी के इस फैसले से रूस के रियो ओलंपिक से बाहर होने का खतरा टल गया है

IOC

IOC

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पांच अगस्त से होने वाले रियो ओलंपिक में रूस की भागीदारी पर उसके खराब डोङ्क्षपग रिकॉर्ड के बावूजद पूरा प्रतिबंध नहीं लगाएगी और उसने यह फैसला विभिन्न खेल फेडरेशनों पर छोड़ दिया है कि वे अपने खेल के रूसी खिलाड़यिों पर प्रतिबंध का निर्णय खुद करें। आईओसी के इस फैसले से रूस के रियो ओलंपिक से बाहर होने का खतरा टल गया है। अब विभिन्न खेल महासंघों को यह फैसला करना है कि वे अपने खेल के रूसी खिलाड़यिों को प्रतिबंधित करना चाहते हैं या नहीं।

ओलंपिक शुरू होने में 12 दिन शेष रहते इस फैसले से ओलंपिक आंदोलन दो फाड़ होने से बच गया। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने मैक्लारेन रिपोर्ट के बाद रूस को रियो से प्रतिबंधित करने की मांग की थी। मैक्लारेन की स्वतंत्र रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि रूस में सरकार खिलाडिय़ों के लिए डोपिंग कार्यक्रम चलाती है और इसके लिए उसने 2014 में
सोच्चि में हुए शीतकालीन ओलंपिक का उदाहरण दिया था।

उतरने की पात्रता खेलों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ तय करेंगे

आईओसी ने इस रिपोर्ट के बाद रविवार को अपने 15 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की टेलीकांफ्रेंस के जरिए बैठक में यह फैसला सुनाया। आईओसी ने फैसला लिया कि रूसी खिलाडिय़ों के ओलंपिक में उतरने की पात्रता उनके खेलों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ तय करेंगे। आईओसी ने साथ ही कहा कि वाडा मैक्लारेन में जिन रूसी अधिकारियों का नाम है उनके खिलाफ अनुशासन कार्रवाई सोमावार से शुरू की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो