scriptरियो ओलंपिक से रूस को किया जा सकता है बाहर  | Russia May be out of Rio Olympics | Patrika News

रियो ओलंपिक से रूस को किया जा सकता है बाहर 

Published: Jul 23, 2016 09:18:00 am

ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों की याचिका खारिज होने के बाद रूस के पूरे ओलंपिक दल को रियो से बाहर किया जा सकता है। 

Rio Olympics

Rio Olympics

मोंट्रियल। ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों की याचिका खारिज होने के बाद रूस के पूरे ओलंपिक दल को रियो से बाहर किया जा सकता है। खेल की सर्वोच्च मध्यस्तता अदालत ने रूसी एथलीटों की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपील की थी की पूरी एथलेटिक्स टीम पर प्रतिबंध नहीं लगाएं।

सीएएस के फैसले से संभावना प्रबल हो गई कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी पूरे रूसी दल को ओलंपिक से बाहर कर सकती है। इसके लिए आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक रविवार को होगी। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने आईओसी पर फैसला छोड़ा है। अमरीकी एंटी डोपिंग एजेंसी के सीईओ ट्रेविस टाइगार्ट ने पूरे रूसी दल को बाहर करने को कहा है। 

बैन धोखेबाजों को कड़ा संदेश : बोल्ट 
सिडनी. दुनिया के सबसे तेज धावक और रियो में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार जमैका के उसेन बोल्ट ने रूसी ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा है कि यह धोखेबाजी करने वाले खिलाडिय़ों के लिए एक कड़ी चेतावनी है तथा इससे खेलों को साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो