scriptसाइना आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनीं | saina now the member of IOC athletics committee | Patrika News
अन्य खेल

साइना आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनीं

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) एथलीट आयोग ने भारत की शीर्ष महिला
बैडङ्क्षमटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को अपना सदस्य नियुक्त किया है।

Oct 18, 2016 / 03:22 pm

निखिल शर्मा

Saina nehwal

Saina nehwal

हैदराबाद। आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने साइना को भेजे पत्र में कहा कि रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से मशवरे के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें काफी प्रसन्नता हो रही है।

आयोग की अध्यक्ष एंजेला रूगियेरो हैं। इसमें नौ उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य है। आयोग की अगली बैठक अगले महीने छह तारीख को होगी।

पूर्व विश्व नंबर वन साइना घुटने की चोट से जूझ रही थीं और अब वह नवंबर में बैडङ्क्षमटन कोर्ट पर वापसी करने में जुटी हुई हैं।

साइना के पिता हरवीर ङ्क्षसह ने अपनी बेटी के आईओसी पैनल के सदस्य चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। 26 वर्षीय साइना अब तक 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकीं हैं। इसके अलावा वह राजीव गांधी खेल रत्न, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित की जा चुकीं हैं।

Home / Sports / Other Sports / साइना आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो