scriptधीमा पड़ गया रफ्तार का बादशाह | Slowed down the speed king | Patrika News

धीमा पड़ गया रफ्तार का बादशाह

Published: Dec 04, 2016 11:28:00 am

Submitted by:

30 साल के बोल्ट ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं रियो डि जिनेरियो ओलंपिक
में 19 सेकेंड से कम के बैरियर को तोड़ने में सफल रहूंगा लेकिन अब मेरा
मानना है कि मेरे पैरों में इतनी जान नहीं रही कि मैं यह रिकॉर्ड तोड़ सकूं।

usain bolt

usain bolt

मोनाको। विश्व के महानतम स्प्रिंटर उसेन बोल्ट का मानना है कि अब उनके पैरों में इतनी जान नहीं रही कि वह अपने 200 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ सकें।बोल्ट ने छठी बार आईएएएफ का ‘साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ का खिताब जीतने के बाद कहा है कि अपने अंतिम सत्र में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है। वह अब 19.19 सेकेंड का स्वयं का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की स्थिति में नहीं हैं।

इससे पहले बोल्ट को ट्रैक एवं फील्ड का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया। उन्हें खेल की संचालन संस्था आईएएएफ के वार्षिक पुरस्कार के लिए छठी बार चुना गया। ओलंपिक में महिला 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इथोपिया की अल्माज अयाना को महिला वर्ग का पुरस्कार मिला। बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता था और 2008 बीजिंग खेलों तथा 2012 लंदन खेलों के अपने प्रदर्शन को दोहराया था। अयाना ने ओलंपिक 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 29 मिनट 17.45 सेकेंड के समय के साथ अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14 सेकेंड का सुधार किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो