script 12 टीमों के मालिकों को भी जान लीजिए | team owners of pro kabaddi season 5 | Patrika News

 12 टीमों के मालिकों को भी जान लीजिए

Published: Jul 27, 2017 04:20:00 pm

क्या आपको पता हैं इस बार 12 टीम के मालिक कौन हैं। सचिन तेंदुलकर, अभिषेक
बच्चन सहित कई ऐसे दिग्गज और भी हैं जो प्रो कबड्डी में टीम के मालिक हैं।

nitin tomar kabaddi

nitin tomar kabaddi

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी का पांचवा सीजन शुरू होने जा रहा है। ये सभी सीजनों में पहला मौका है, जब​ 227 खिलाड़ियों पर 46.99 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। तो आइए मालिकों पर पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल वारियर्स
2014— 7वें नंबर पर
2015— 6 नंबर पर
2016— 4 नंबर पर
अब तक प्रदर्शन
44 मैच
17 जीते
25 हारे
मालिक
किशोर बियानी
सीईओ और फाउंडर फयूचर ग्रुप और बिग बाजार

बेंगलूरु बुल्स
2014— 3 नंबर पर
2015— 3 नंबर पर
2016— 7 नंबर पर
अब तक प्रदर्शन
46 मैच
20 जीते
25 जीते
मालिक
कोसमिक ग्लोबल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड

दबंग दिल्ली
2014— 6 नंबर पर
2015— 7 नंबर पर
2016— 8 नंबर पर
अब तक का प्रदर्शन
42 मैच
10 जीते
29 हारे
मालिक
राधा कपूर
फाउंडर डूइट स्पोटर्स प्राइवेट लिमि​टेड

जयपुर पिंक पैंथर्स
2014— विनर
2015— 5 नंबर पर
2016— 6 नंबर पर
अब तक का प्रदर्शन
44 मैच
22 जीते
18 हारे
मालिक
अभिषेक बच्चन
प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और प्रोडयूसर

पटना पायरेटस
2014— 4 नंबर पर
2015— 4 नंबर पर
2016— विनर
अब तक के प्रदर्शन
64 मैच
39 जीते
20 हारे
मालिक
राजेश वी शाह
फाउंडर केवीएस एनर्जी एंड स्पोटर्स लिमिटेड

पुनेरी पल्टन
2014— 8 नंबर पर
2015— 8 नंबर पर
2016— 3 नंबर पर
अब तक का प्रदर्शन
44 मैच
12 जीते
28 हारे
मालिक
इंश्योरकोट स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड

तेलगू टाइटंस
2014— 5 नंबर पर
2015— 2 नंबर पर
2016— 5 नंबर पर
अब तक का प्रदर्शन
44 मैच
22 जीते
16 हारे
मालिक
श्रीनी श्रीजामानेनी, महेश कोली, गौतम नेडूरुमाल्ली
फाउंडर वीरा स्पोटर्स, कोर ग्रीन ग्रुप, एनईडी ग्रुप

यू मुंबा
2014— 2 नंबर पर
2015— विनर
2016— विनर
अब तक का प्रदर्शन
62 मैच
43 जीते
15 हारे
मालिक
रोनी स्क्रूवाला
यूनीलेजर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड

टीम गुजरात
पहला सीजन
मालिक
गौतम अडानी
फाउंडर अडानी विलमर

हरियाणा स्टीलर्स
पहला सीजन
मालिक
सज्जन जिंदल
फाउंडर जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड

टीम तमिलनाडु
पहला सीजन
मालिक
सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेटर

टीम उत्तर प्रदेश
पहला सीजन
मालिक
जीएमआर लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो