scriptलंदन डायमंड लीग: बोल्ट 200 मी. में चैंपियन, केंड्रा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | Usain Bolt returns from injury to win 200m in London | Patrika News

लंदन डायमंड लीग: बोल्ट 200 मी. में चैंपियन, केंड्रा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published: Jul 24, 2016 09:13:00 am

उसेन बोल्ट ने अगले महीने होने वाले रियो ओलिंपिक के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखते हुए यहां 200 मीटर का खिताब जीता जबकि केंड्रा हैरिसन ने बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Usain Bolt

Usain Bolt

लंदन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने अगले महीने होने वाले रियो ओलिंपिक के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखते हुए यहां 200 मीटर का खिताब जीता जबकि केंड्रा हैरिसन ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उसेन ने 19.89 सैकंड में रेस पूरी की। लंदन ओलिंपिक के दौरान बोल्ट ने चार साल पहले जिस स्टेडियम में व्यक्तिगत ओलिंपिक फर्राटा का ‘डबल’ और चार गुणा 100 मीटर का दूसरी बार स्वर्ण जीता था उसी ओलिंपिक स्टेडियम में एनिवर्सिरी खेलों के पहले दिन इस दिग्गज धावक ने 40 हजार लोगों को निराश नहीं किया।



मांसपेशियो में खिंचाव के कारण ओलंपिक ट्रायल से हट गए थे बोल्ट
इस महीने की शुरुआत में मांसपेशियों में चोट के कारण किंग्सटन में अपने देश के ओलिंपिक ट्रायल से हटने वाले बोल्ट ने इस सत्र की अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19.89 सैकंड का समय लिया। पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.04 सैकंड के साथ दूसरे जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20.07 सैकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


उसेन बोल्ट 
19.89 सैकंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे जमैका के फर्राटा धावक 
28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा केंड्रा हैरिसन ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 



बाधा दौड़ में केंड्रा का विश्व रिकॉर्ड 
दूसरी तरफ अमरीकी ओलिंपिक टीम में जगह नहीं बनाने वाली केंड्रा ने 100 मीटर महिला बाधा दौड़ के विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। बुल्गारिया की योरदांका डोनकोवा का 12.21 सैकंड का रिकॉर्ड 1988 से कायम था। हैरिसन ने इसमें 0.01 सैकंड का सुधार कर खिताब जीता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो