scriptउसेन बोल्ट का हस्ताक्षरयुक्त जूता 18,000 डॉलर में बिका | Usain Bolt's signed running shoe auctioned for $18,000 | Patrika News

उसेन बोल्ट का हस्ताक्षरयुक्त जूता 18,000 डॉलर में बिका

Published: Aug 25, 2016 12:04:00 am

इंटरनेट पर भी लोगों में उनके हस्ताक्षरयुक्त जूते को खरीदने की खूब होड़ मची और अंत में 18,152 डॉलर में इसकी नीलामी खत्म हो गई

usain bolt

usain bolt

लंदन। रियो ओलंपिक में अपनी तेज रफ्तार का लोहा मनवाने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट के हस्ताक्षरयुक्त जुते की इंटरनेट पर नीलामी गई। इंटरनेट पर भी लोगों में उनके हस्ताक्षरयुक्त जूते को खरीदने की खूब होड़ मची और अंत में 18,152 डॉलर में इसकी नीलामी खत्म हो गई। 30 बोलियों के बाद यह नीलामी राशि फाइनल की गई।

बोल्ट के जूते की नीलामी काटाविकी नामक संस्था ने करवाई। जूतों की नीलामी की शुरुआती कीमत 8 हजार डॉलर तय की गई। इसके बाद कई लोगों ने इंटरनेट के जरिए इस नीलामी में हिस्सा लिया। जिस जूते की नीलामी की गई उसे बोल्ट ने 2015 में बीजिंग में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहना था। इस जूते को पहनकर बोल्ट ने 100 मीटर रेस में अमेरिका के जस्टिन गाटलिन को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था। बोल्ट ने 200 तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस का भी स्वर्ण अपने नाम किया था।

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने अपनी बादशाहत का जलवा रियो ओलंपिक में भ्भी बरकरार रखा। बोल्ट ने रियो में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 30 वर्षीय बोल्ट ने इस ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में गोल्‍ड मेडल जीता है। जमैका के धावक अब तीन ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल जीत चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो