script

कैमरामैन ने दुनिया के सबसे तेज धावक को जमीन पर गिराया, देखें वीडियो

Published: Aug 28, 2015 12:59:00 pm

200 मीटर रेस जीतने के बाद बोल्ट के साथ ऎसा हादसा हुआ जिसे देख लोग हंसी नहीं रोक पाए

usain bolt

usain bolt

बीजिंग। उसैन बोल्ट ने गुरूवार को चीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने अमरीका के जस्टिन गेटलिन को 0.19 सैकंड के अंतर से पछाड़ा। यह उनका 10वां वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड मेडल है इससे पहले वे 100 मीटर का गोल्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।


200 मीटर रेस जीतने के बाद बोल्ट के साथ ऎसा हादसा हुआ जिसे देख लोग हंसी नहीं रोक पाए और यह सब हुआ एक कैमरामैन के चलते।



बीजिंग के बर्ड नेस्ट स्टेडियम में जीतने के बाद बोल्ट दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उनके पीछे एक कैमरामैन सेगवे स्कूटर लेकर चल रहा था। स्कूटर अचानक से मैदान पर पड़ी कैमरे की पटरी पर चढ़ गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसके साथ ही वह दांयी तरफ घुमा और सीधा बोल्ट से जा टकराया। इससे बोल्ट कैमरामैन पर पीछे तरफ जा गिरे और औंधे मुंह हो गए।



इस पर वहां खड़े लोगों ने तुरंत बोल्ट को उठाया, इस दौरान बोल्ट मुस्कुरा रहे थे। इस बारे में उन्होंने कहाकि उसने मुझे बाहर कर दिया। मैं अब यह अफवाह शुरू कर रहा हूं कि कैमरामैन को इस काम के लिए गेटलिन ने पैसे दिए थे।


इस बारे में गेटलिन ने भी तुरंत जवाब दिया और कहाकि, मैं अपने पैसे वापिस चाहता हूं, उसने अपना काम पूरा नहीं किया।

ट्रेंडिंग वीडियो