scriptWorld Hockey league: भारत ने पोलैंड को 3-0 से हराया | World Hockey league: India on top after beating Poland | Patrika News

World Hockey league: भारत ने पोलैंड को 3-0 से हराया

Published: Jun 24, 2015 09:37:00 am

इस जीत के साथ भारतीय टीम पूल-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है,  अब उसका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा

india hockey

india hockey

एंटवर्प। सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम के एंटवर्प में आयोजित वल्र्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया। भारत ने यहां मंगलवार को खेले गए पूल-ए के अपने दूसरे मैच में पोलैंड को 3-0 से शिकस्त दी।

पहले मैच में भारतीय टीम ने फ्रांस को कड़े संघर्ष में 3-2 से हराया था, लेकिन पोलैंड के खिलाफ उसने एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय टीम पूल-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। अब उसका अगला मुकाबला 26 जून को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

वाल्मिकी बंधुओं का जादू चला
भारत ने मैच के शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाया, खासकर वाल्मिकी बंधु युवराज और देविन्दर ने। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद युवा युवराज ने 23वें मिनट में भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में फिर कप्तान सरदार ने 42वें मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त को दुगुना कर दिया। 2-0 से पिछड़ने के बाद पोलैंड टीम के हौंसले पस्त हो गए। इं सका फायदा उठाते हुए देविन्दर ने 52वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल दागा। इस तरह भारत ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 3-0 से अपने नाम
कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो