scriptजिम्नास्टिक में 13 स्वर्ण जीतने वाली इस खिलाड़ी ने “बचपन” में ही ले लिया संन्यास | Yana Kudryavtseva, 13-time gymnastics world champion, retires aged 19 | Patrika News
अन्य खेल

जिम्नास्टिक में 13 स्वर्ण जीतने वाली इस खिलाड़ी ने “बचपन” में ही ले लिया संन्यास

कुदर्यावत्सेवा ने 2013 से लेकर 2015 तक के अपने करियर
में 13 विश्व चैंपियनशिप(स्वर्ण पदक) जीती। लेकिन इसके बाद इन सभी
गोल्डमेडल से बढ़कर रियो ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने का उनका सपना पैर में चोट
के कारण बाधित हो गया

Jan 13, 2017 / 06:13 pm

राहुल

Yana Kudryavtseva, 13-time gymnastics world champi

Yana Kudryavtseva, 13-time gymnastics world champion, retires aged 19

रूस: रूस की rhythmic gymnast जिम्नास्ट याना कुदर्यावत्सेवा (Yana Kudryavtseva) ने 19 साल की उम्र में ही अपने इस छोटे से लेकिन चकाचौंध भरे करियर से संन्यास ले लिया।

कुदर्यावत्सेवा ने 2013 से लेकर 2015 तक के अपने करियर में 13 विश्व चैंपियनशिप(स्वर्ण पदक) जीती। लेकिन इसके बाद इन सभी गोल्डमेडल से बढ़कर रियो ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने का उनका सपना पैर में चोट के कारण बाधित हो गया और उन्हें सिर्फ सिल्वर मेडल तक ही सीमित रहना पड़ा।


अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन ने उनके संन्यास पर कहा,’ कई चोटों के कारण संघर्षमय रहा एक करियर खत्म हो गया, rhythmic इतिहास में यह एक शानदार करियर रहा। रसिया के लिए साल 2000 के बाद कुदर्यावत्सेवा ही विश्वस्तरीय खिलाडी थी।

Home / Sports / Other Sports / जिम्नास्टिक में 13 स्वर्ण जीतने वाली इस खिलाड़ी ने “बचपन” में ही ले लिया संन्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो