scriptयुवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : दूसरे दौर के लिए जमकर लगे पंच | Young boxers show their mettle on day 2 of Youth Nationals | Patrika News

युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : दूसरे दौर के लिए जमकर लगे पंच

Published: Jan 17, 2017 11:30:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

पहली युवा पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को पहला दौर खत्म हुआ।

Indian Youth men's and women's Boxing

Young boxers show their mettle on day 2 of Youth Nationals

नई दिल्ली। देश में युवा मुक्केबाजों को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी में शुरू हुई पहली युवा पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को पहला दौर खत्म हुआ। पुरुष लाइट फ्लाइवेट वर्ग में तमिलनाडु के बी. रामकृष्णन, पंजाब के शुभम और एसएससीबी के वरुण सिंह ने दूसरे दौर में जगह बनाई।



अन्य में झारखंड के सूरज सोय, गोवा के एके राशनजमीर और उत्तराखंड के सूरज सिंह मजीला भी जीतने में सफल रहे। फ्लाइवेट में पंजाब के गुरप्रीत सिंह, हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार और उत्तराखंड के पवन कुमार अगले दौर में पहुंच गए। लाइटवेट में चंडीगढ़ के विशाल शर्मा और गुजरात के मोहम्मद फैजान जीते।



लाइटवेल्टरवेट में मणिपुर के पी ब्राइटर सिंह, जम्मू कश्मीर के विनोद भारद्वाज और केरल के सजिन सति भी अगले दौर में पहुंच गए। वेल्टरवेट में दिल्ली के अभिलाष और उत्तर प्रदेश के दिनेश यादव ने अपने-अपने मैच जीते। महिला लाइट फ्लाइवेट में पंजाब की बबिता रानी, उत्तर प्रदेश की प्रगति और चंडीगढ़ की शीतल अगले दौर में पहुंची। फ्लाइवेट वर्ग में मध्य प्रदेश की मणि सिंह गौर और उत्तर प्रदेश की अनु सिंह ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो