scriptपरिणाम पर टिकी छात्र नेताओं की नजर | The results underpinned the eyes of the student leaders | Patrika News
पाली

परिणाम पर टिकी छात्र नेताओं की नजर

छात्रसंघ चुनाव की तिथि की
घोषणा के साथ ही महाविद्यालयों में चुनावी माहौल तेज हो गया है। अब छात्रनेताओं की
नजरें सिर्फ परीक्षा परिणाम पर टिकी है।

पालीJul 28, 2015 / 01:42 am

कमल राजपूत

Pali news

Pali news

पाली। छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही महाविद्यालयों में चुनावी माहौल तेज हो गया है। अब छात्रनेताओं की नजरें सिर्फ परीक्षा परिणाम पर टिकी है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने अभी तक कई परिणाम जारी नहीं किए हैं।

मतदाताओं पर भी पड़ेगा असर
परिणाम समय पर नहीं आने से मतदाताओं पर भी असर पड़ेगा। मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व जिन विद्यार्थियों के प्रवेश होंगे, वे ही चुनाव लड़ सकेंगे और मतदान कर सकेंगे। ऎसे में संभावित प्रत्याशी इस पर भी परेशान है।

ये है समिति की सिफारिश
लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के उम्मीदवार के खाते में किसी भी परिस्थिति में कोई श्ौक्षणिक बकाया चुनाव लड़ने के वर्ष में नहीं होना चाहिए।

पहले भी फिरा अरमानों पर पानी
साल भर से चुनाव की तैयारी में लगे विद्यार्थी यदि फेल हो गए तो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पिछले सालों में भी कई विद्यार्थियों के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर चुका है। कई तो संभावित प्रत्याशी के रूप में भी सामने आ गए हैं। ऎसे में यदि पेपर डयू रहा तो वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

परिणाम नहीं आया
अभी तक कई परीक्षाओं के परिणाम आए नहीं है। इसकी वजह से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं।
सुशीला राठी, प्राचार्य, राजकीय बांगड़ महाविद्यालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो