scriptकंकाली माता मंदिर बनौली में साकार हुआ बाल कुंभ | kankali Mata Temple | Patrika News

कंकाली माता मंदिर बनौली में साकार हुआ बाल कुंभ

locationपन्नाPublished: Jan 12, 2017 11:47:00 am

Submitted by:

suresh mishra

दक्षिण वनमंडल के मोहन्द्रा एवं रैपुरा परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का अनुभूति ईको कैंप आयोजित किया गया। 


पन्ना।
दक्षिण वनमंडल के मोहन्द्रा एवं रैपुरा परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का अनुभूति ईको कैंप आयोजित किया गया। सबसे पहले परिक्षेत्र रैपुरा रेंज ऑफि स प्रांगण एवं परिक्षेत्र मोहन्द्रा छात्र-छात्राओं को वन वन्यप्राणी तथा अनुभूति कैंप की अवधारणा से संबंधित कार्यक्रम आरंभ किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को एवं मास्टर ट्रेनरों, शिक्षकों को ब्राऊंसर, कैप, बैग आदि सामग्री प्रदाय की गई।

स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया

कंकाली माता मंदिर परिसर में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों एवं वन कर्मियों की उपस्थिति से बच्चों का कुंभ का मेला लगा। बच्चों द्वारा अनुभूति शब्द पर एक शृंखला तैयार की गई, जिसमें बच्चों द्वारा अनुभूति का प्रदर्शन किया गया। दीनदयाल वनांचल सेवा अंतर्गत छात्र-छात्राओं का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। छात्र-छात्राओं को प्रकृति संबंधी प्रश्न पूछकर सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

ये उपस्थित रहे
कैंप में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना डॉ. अनुपम सहाय द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कैंप के आयोजन में रामनरेश द्विवेदी उप वनमण्डलाधिकारी पवई, देवेश गौतम, परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, नवी अहमद खान, वन मण्डल अधिकारी मोहन्द्रा, प्रहलाद लोधी जिपं सदस्य, कु. सोमवती जपं सदस्य एवं वन समिति अध्यक्ष, मोहनी परौहा, नंद किशोर लोधी, ओंकार तिवारी, राम मनोहर, संतोष दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो