scriptपटना एम्स में होगा एडवांस कैंसर रोगियों का इलाज  | Advanced cancer patients treated in Patna AIMS | Patrika News

पटना एम्स में होगा एडवांस कैंसर रोगियों का इलाज 

locationपटनाPublished: Mar 30, 2015 10:35:00 am

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने अब जल्द ही एडवांस कैंसर के रोगियों का दर्द कम करने की मुहीम शुरु कर दी है

patna AIIMS

patna AIIMS

पटना। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने अब जल्द ही एडवांस कैंसर के रोगियों का दर्द कम करने की मुहीम शुरु कर दी है। एम्स का एनीस्थीसिया विभाग जल्द ही एडवांस कैंसर रोगियों के दर्द कम करेगा। जिसके लिए विभाग ने पैलीएटिव केयर सेंटर खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।



जानकारी के अनुसार इस कार्य में रेडियोलॉजी, सर्जरी, मेडिसिन, साइकेट्री और फिजिकल मेडिसिन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। एनीस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार भदानी ने शनिवार को दी। चर्चा का मुख्य केंद्र कैंसर के ऐसे रोगियों की देखरेख थी जिनकी जिंदगी काफी कम बची है।

दिल्ली एम्स की डॉ. सुषमा भटनागर ने कैंसर दर्द और पैलिएटिव केयर पर चर्चा की। यहीं के डॉ. ठक्कर कैंसर के दर्द को कम करने के लिए रेडियोडायग्नोसिस उपायों पर प्रकाश डाला। डॉ. निशांत सहाय ने कैंसर और दर्द के बीच के संबंध पर प्रकाश डाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो