scriptसांसद पप्पू यादव को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा | Patna: MP Pappu Yadav got Y category security | Patrika News
पटना

सांसद पप्पू यादव को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

जन अधिकार मोर्चा के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है…

पटनाJul 30, 2015 / 09:06 pm

श्रीबाबू गुप्ता

pappu yadav

pappu yadav

पटना। जन अधिकार मोर्चा के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

सांसद पप्पू यादव के प्रेस प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अेर से सांसद यादव पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केन्द्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिस्पर्धा, आपराधिक वारदात और माओवादी हमलों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा प्रदान की है। इसके पूर्व सांसद यादव ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बदतर बताते हुए कहह्वा कि बिहार में कुछ पार्टियां जातिवाद को बढ़ावा देना चाहती है। उल्लेखनीय है कि वाई श्रेणी की सुरक्षा में अद्र्धसैनिक बल के ११ जवानों की तैनाती की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो