scriptयूपी सरकार कराएगी अजमेर शरीफ एवं पुष्कर की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा | UP govt offers free pilgrimage trips to Pushkar and Ajmer Sharif for senior citizens | Patrika News

यूपी सरकार कराएगी अजमेर शरीफ एवं पुष्कर की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा

Published: Jun 25, 2015 12:37:00 pm

उत्तर
प्रदेश सरकार अब वरिष्ठ नागरिकों को अजमेर
शरीफ एवं पुष्कर की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा सरकारी व्यय पर करवाएगी

Pushkar Arti

Pushkar Arti

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अजमेर शरीफ एवं पुष्कर (राजस्थान) की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा सरकारी व्यय पर करवाने का निर्णय लिया है। राज्य के प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य नवनीत सहगल ने बताया कि यह यात्रा राज्य के वरिष्ठ एवं मूल निवासियों के लिए उपलब्ध होगी तथा इसे आईआरसीटीसी के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा।

इस यात्रा के लिए चयनित किए गए यात्रियों को एक विशेष रेलगाड़ी द्वारा, जिसे आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे से चार्टर किया जाएगा। लखनऊ से अजमेर एवं पुष्कर (राजस्थान) तक की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को सामान्य श्रेणी की ही सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हें ट्रेवेल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। सहगल के अनुसार तीर्थयात्रियों को उनके गृह जिले से लखनऊ तक आने जाने की व्यवस्था राज्य सड़क परिवहन निगम करेगा।

यात्रियों को निर्धारित मैन्यू, जिसमें सुबह की चाय, सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम की चाय एवं रात का खाना सम्मिलित है, उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रा के दौरान उन्हें सिर्फ शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध कराया जाएगा। गाड़ी के प्रत्येक कोच में एक टूर सहचर की व्यवस्था रहेगी जो यात्रियों की देखभाल, उनकी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण, सूचना एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु उपलब्ध रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो