scriptमहाराष्ट्र में 200 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा | 200 AAP workers in Maharashtra to resign from party | Patrika News

महाराष्ट्र में 200 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा

Published: May 04, 2015 01:21:00 pm

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र
यादव जैसे वरिष्ठ नेताओ को पार्टी विरोधी गतिविधियो के चलते पार्टी से निकाले जाने
के बाद से ही किरकिरी झेल रही आप के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) के 200 कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने वाले हैं। पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक, मारूति भापकर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, खासकर अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीके से नाखुश हैं।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए भापकर ने कहा कि पार्टी के ये असंतुष्ट कार्यकर्ता दोपहर में एसएम जोशी फाउंडेशन हॉल में इक्ट्ठा होंगे। तीन घंटे की बैठक के बाद ये सभी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करेंगे। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के भी बैठक में शामिल होने की संभावनाएं हैं।

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेताओ को पार्टी विरोधी गतिविधियो के चलते पार्टी से निकाले जाने के बाद से ही किरकिरी झेल रही आप के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा। महाराष्ट्र के आप नेताओं ने इन दोनों को पार्टी से बाहर निकालने पर वरिष्ठ नेताओ पर निशाना साधा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो