scriptयादव, भूषण के खिलाफ 247 सदस्यों का समर्थन : आप | 247 members voted against Prashant, Yogendra | Patrika News

यादव, भूषण के खिलाफ 247 सदस्यों का समर्थन : आप

Published: Mar 28, 2015 04:05:00 pm

राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि 8
सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि 2 सदस्यों ने लिखित असहमति
दी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव सहित दो अन्य सदस्यों को निष्कासित करने के लिए पेश प्रस्ताव का 247 सदस्यों ने समर्थन किया। पार्टी ने शनिवार को यह बात कही। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आठ सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि दो सदस्यों ने लिखित असहमति दी।

उन्होंने आगे कहा कि 54 सदस्य मतदान प्रक्रिया से दूर रहे और उनमें से कई सदस्य मतदान से पहले ही बैठक छोड़ कर चले गए। इस बैठक में 300 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने इस बात से इनकार किया कि यादव के समर्थकों से किसी तरह की हाथापाई हुई।

सिंह ने कहा कि जब केजरीवाल बोल रहे थे, उस समय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रमजान चौधरी चिल्ला रहे थे। बैठक में किसी ने लड़ाई नहीं की। इससे पहले, यादव और उनके समर्थकों ने बैठक में समर्थकों की पिटाई होने का दावा किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो