script

जयललिता की मौत के सदमे से मर गए 280 लोग: AIDMK देगी 3 लाख रु

Published: Dec 10, 2016 02:55:00 pm

एआईडीएमके की ओर से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है। 

280 persons died of shock over Jayalalithaa's demi

280 persons died of shock over Jayalalithaa’s demise so far: AIADMK

चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की निधन के बाद सदमे से अबतक 280 लोगों की मौत हो गई है। यह दावा एआईडीएमके की ओर से किया गया है। एआईडीएमके मुख्यालय की ओर से मरने वालों के नामों की एक सूची भी जारी की गई है। इतना ही नहीं पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है। 

– तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में मौतें हुई हैं। एआईडीएमके के मुताबिक़ चेन्नई, वेल्लूर, तिरुवेल्लूर, तिरुअन्नामलाई, तिरपुर, कृष्णागिरी और इरोड जैसी जगहों में लोग सदमों से मर गए। 

अपोलो अस्पताल में बीमारी के बाद हुआ था निधन 
– बता दें कि जयललिता 22 सितंबर से बीमार थीं। अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
– बाद में अस्पताल की बुलेटिन में कहा गया कि वे ठीक हैं। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्हें कार्डिक अरेस्ट हुआ और फिर भर्ती कराना पड़ा। 68 साल की जाया का पिछले चार दिसंबर को निधन हो गया था। 

6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, एमजीआर की समाधि के पास दफनाया गया 
– जयललिता फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस थीं। एमजीआर उन्हें राजनीति में लेकर आए थे। जया छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। 
– निधन के बाद चेन्नई में मुरुथुर गोपालन रामचंद्रन (एमजीआर) की समाधि के नजदीक उन्हें दफनाया गया। 

एमजीआर के निधन के बाद 30 लोगों ने की थी खुदकुशी 
– 1987 में एमजीआर के निधन के बाद 30 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी। 
– उस दौरान अंतिम यात्रा के दौरान भड़के दंगों में भी करीब 29 लोगों की जान चली गई थी। 

ट्रेंडिंग वीडियो