script

मोदी असरदार PM, 72 फीसद लोग सरकार से संतुष्ट: सर्वे

Published: May 24, 2015 05:58:00 pm

सर्वे में सामने आया है कि देश की जनता केंद्र
सरकार द्वारा एक साल में किए गए कार्यों से खुश है

modi sarkar

modi sarkar

नई दिल्ली। पीएम मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए हुए तकरीबन एक साल पूरा हो गया है। ऎसे में एक टीवी चैनल द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया है कि देश की जनता केंद्र सरकार द्वारा एक साल में किए गए कार्यों से खुश है। मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई, 2014 को पद्भार संभाला था और लोगों को “अच्छे दिन” वापिस लाना का वादा किया था।

देश की जनता का मूड जानने के लिए किए गए इस सर्वे में सामने आया कि 72 प्रतिशत से ज्यादा लोग पिछले एक साल में मोदी सरकार से संतुष्ट हैं। लोगों में ये संतुष्टि मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास, कुशल प्रशासन और कीमतों में कमी आने को लेकर है। वहीं 26 प्रतिशत लोग विकास को लेकर सरकार से खुश नहीं है और 14 प्रतिशत कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से नाराज हैं।

ज्यादातर लोगो का कहना है कि मोदी एक असरदार प्रधानमंत्री हैं और ग्लोबल स्तर पर भारत की छवि सुधरी है। ये हैं सर्वे के कुछ मुख्य अंश:

– 56 फीसद लोगों को लगता है कि नरेंद्र मोदी तेज और असरदार प्रधानमंत्री हैं।

– 13 फीसद का मानना है कि मोदी काम कम और बातें ज्यादा करते हैं।

– 6 फीसद का मानना है कि मोदी की छवि साफ है, लेकिन वो एक अच्छे प्रशासक नहीं है।

– 61 फीसद का कहना है कि आर्थिक स्थितियों में सुधार आया है।

– 47 फीसद लोगों का कहना है कि मंहगाई में कमी आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो