scriptराष्ट्रपति भवन में अफगान राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत | Afganistan President welcomed in President house of India | Patrika News
राजनीति

राष्ट्रपति भवन में अफगान राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद अशरफ गानी का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया

Apr 28, 2015 / 02:50 pm

Rakesh Mishra

Mohammad Ashraf Ghani

Mohammad Ashraf Ghani

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति डा. मोहम्मद अशरफ गानी का आज यहां राष्ट्रपति भवन में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति बनने के बाद गानी की यह पहली भारत यात्रा है। वह भारत की यात्रा पर कल शाम यहां पहुंचे।

पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने उनका स्वागत किया। सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद उन्हें तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी ने सलामी दी। बाद में उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

गानी राष्ट्रपति भवन से सीधे राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे भेंट की। गानी हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बैठक होगी और दोनों नेता संयुक्त प्रेस वक्तव्य देंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्ढा और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी अफगान राष्ट्रपति से मिलेंगे और भारत एवं अफगानिस्तान के बीच इन क्षेत्रों में सहयोग के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। गानी उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से भी मुलाकात करेंगे। वह शाम को भारतीय वैश्विक संबंध परिषद के एक कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन देंगे।

इसके बाद गानी की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात होगी जो मेहमान राष्ट्रपति के सम्मान में भोज देंगे। बुधवार को गानी भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य संगठनों एसोचैम, फिक्की एवं सीआईआई के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक एवं संवाद करेंगे। इसी दिन देर शाम वह स्वदेश लौट जाएंगे।

Home / Political / राष्ट्रपति भवन में अफगान राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो