scriptआरोप बेबुनियाद, जांच के लिए तैयार : पंकजा | Allegations baseless, ready for investigation: Pankaja | Patrika News

आरोप बेबुनियाद, जांच के लिए तैयार : पंकजा

Published: Jul 01, 2015 05:20:00 pm

उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा प्रक्रिया में किसी प्रकार की
गड़बड़ी नहीं हुई है

Pankaja Munde

Pankaja Munde

मुंबई। महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि वह इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। मंगलवार रात लंदन से लौटने के बाद मुंडे पत्रकारों से कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में विपक्षी दलों ने उन पर आंगनवाड़ी के स्कूलों में चिक्की खरीदने के लिए 206 करोड रूपए के घोटाले का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। इस काम में एक रूपए की भी अनियमितता नहीं बरती गई है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इसके लिए ई-टेंडरिंग जरूरी नहीं था क्योंकि कांग्रेस के मंत्रियों ने अपने कार्यकाल में इसका रेट तय किया था। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान आंगनवाड़ी के लिए 408 करोड़ रूपए के पौष्टिक भोजन तथा अन्य सामान खरीदे गए थे।

मुंडे ने कहा, जब कांग्रेस के कार्यकाल में आंगवाड़ी स्कूलों के लिए सामानों की खरीदारी के लिए ठेके दिए गए तो वह ठीक था, लेकिन अब मेरे कार्यकाल में वही काम घोटाला हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो